Sunday, 24 January 2021

एक सफर

 तैयार हो जाओ अपनी एक खूब सूरत सफर के लिए जो आने वाला। मुश्किलात भी होंगे भागते जज्बात भी होंगे सभी को थामलो अबतो जिसका इन्तिज़ार था इतने वक्तो से इस सफर में उस्समे मिलने के लिए तैयार हो जाओ। आसान नहीं। अगर होता तो समझ न पाते ते जो समझाना है इस सफर में, अब बस तैयार रहो तूफानों से झूझने को हवा आने वाली है। 

No comments:

Post a Comment